IND vs PAK: बारिश के कारण आज का खेल कॉल्ड ऑफ, कल खेला जाएगा पूरा मैच
एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला आज बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया. बार-बार हो रही बारिश के कराण मैच को आज कॉल्ड ऑफ कर दिया गया. अब कल यानी की 11 सितंबर (सोमवार) को फिर से मैच आगे बढ़ेगी.

IND vs PAK: एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला आज बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया. बार-बार हो रही बारिश के कराण मैच को आज कॉल्ड ऑफ कर दिया गया. अब कल यानी की 11 सितंबर (सोमवार) को फिर से मैच आगे बढ़ेगी. भारत ने आज के दिन 24.1 ओवर बल्लेबाजी की. भारत का स्कोर 147 रन हैं. अब कल इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगा. कल दोपहर तीन बजे से मैच शुरू होगा.
विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं. इसके पहले शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच कराया. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया.
रोहित-गिल ने की शानदार बैटिंग
मैच में भारतीय टीम ने ओपनिंग में दमदार प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली. मैच में अब तक शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया.
भारतीय टीम मैच में बदलाव के साथ उतरी. श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया गया है. रोहित ने टॉस के बाद कहा कि आज श्रेयस नहीं खेल रहे हैं. उनके बैक में दिक्कत है. बता दें कि अय्यर लंबे समय के बाद बैक इंजरी से लौटे हैं. पहले में खेलते अच्छे टच में दिख रहे थे.
दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ