IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंदा, लगातार 12वीं बार चटाई धूल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई.
IND vs PAK: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में भारत ने अपने पाकिस्तान को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 88 रनों के भारी अंतर से धूल चटा दी. यह जीत न केवल टूर्नामेंट में भारत की दूसरी लगातार सफलता है, बल्कि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिलाओं का अब तक का अपराजित रिकॉर्ड बरकरार रखने वाली 12वीं जीत साबित हुई. पाकिस्तानी बल्लेबाजों की पारी पूरी तरह फ्लॉप रही, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से सिद्रा अमीन ने 106 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का की मदद से 81 रनों की पारी खेली.
क्रांति गौड़ ने अपनी धारदार गेंदबाजी
भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और मैच की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता चुनी गईं. स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी शानदार वापसी की, 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया. वहीं, स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल कर योगदान दिया. इन तीनों की संयुक्त मेहनत से पाकिस्तान की पारी कभी पटरी पर नहीं उतरी.
लगातार 12वीं सफलता
यह जीत भारत के लिए वर्ल्ड कप अभियान में एक और मजबूत कदम है. टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ डीएलएस नियम के आधार पर 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. अब पाकिस्तान पर यह लगातार 12वीं सफलता हासिल कर भारतीय टीम ने अपना दबदबा साबित कर दिया. दूसरी ओर, पाकिस्तान की यह वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार रही, जिससे उनकी चुनौती और मुश्किल हो गई.
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, "हमारी गेंदबाजी इकाई ने आज कमाल कर दिखाया. क्रांति और दीप्ति जैसी युवा प्रतिभाओं पर हमें गर्व है. यह जीत पूरे टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है." पाकिस्तानी कोच ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कत हुई, लेकिन वे सुधार पर काम करेंगे.