नयी दिल्ली: 17 जनवरी (भाषा): भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर श्रीलंका में चल रही दिव्यांग चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. लगातार चार जीत के साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाये . भारत के लिये जितेंद्र वीएन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नरेंद्र मंगौर और सन्नी को एक एक विकेट मिला .
पाकिस्तान के लिये सैफुल्लाह ने 51 गेंद में 58 रन बनाये. भारत के लिये राजेश कुमार ने 52 गेंद में दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये. भारत ने सिर्फ 18 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बना लिये. भारत को अब शनिवार को इंग्लैंड से खेलना है.
मैन ऑफ़ द मैच राजेश ने कहा, “मैं जीत में अहम भूमिका निभाकर रोमांचित हूँ. इस टूर्नामेंट में टीम की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमारे गेंदबाजों ने पाकिस्तान को रोकने का शानदार काम किया, जिससे हमें लक्ष्य का पीछा करने के लिए ध्यान केंद्रित करने का आत्मविश्वास मिला. मैं बस शांत रहना चाहता था, अपने शॉट्स चुनना चाहता था और टीम को जीत दिलाना चाहता था. हर खेल आगे बढ़ने और अपनी स्थिति को मजबूत करने का एक अवसर है, और मैं इस फॉर्म को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.