IND vs PAK final: फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होटल में किया आराम
IND vs PAK final: भारतीय टीम ने आज होटल में आराम किया. श्रीलंका के साथ सुपर-4 का मुकाबला सुपर ओवर तक गया था. ऐसे में मैच से पहले ब्रेक जुरुरी था.
IND vs PAK final: एशिया कप का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत की नजर एक और एशिया कप खिताब पर है. हालांकि मैच से पहले भारत ने भारत की तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं होगा.
मल्टी नेशन टूर्नामेंट में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाता है. साथ ही फाइनल से पहले दोनों टीम के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराते हैं. भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हैं, ऐसे फोटोशूट नहीं हुआ. खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले यानी 27 सितंबर को भारतीय टीम ने मैच प्रैक्टिस नहीं की है. फाइनल से पहले खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए ये फैसला लिया गया है.
भारतीय टीम ने आज होटल में आराम किया. श्रीलंका के साथ सुपर-4 का मुकाबला सुपर ओवर तक गया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस 7.30 बजे आयोजित होनी है. इसके पहले भारत के साथ मैच से पहले पाकिस्तान ने अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दिया था. पाकिस्तान की टीम नेट प्रैक्टिस की है.
अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
अभिषेक शर्मा अब तक टूर्नामेंट में 51.50 की औसत से 309 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पावरप्ले में उनकी शुरुआत ने न सिर्फ़ विरोधी टीमों को परेशान किया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि उनके बाद आने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों को दुबई की धीमी पिचों से तालमेल बिठाने का कुछ समय मिले.
भारत की संभावित XI
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे , हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , जसप्रित बुमरा , वरुण चक्रवर्ती
और पढ़ें
- Asia Cup 2025 Final: भारत के लिए खतरा होंगे पाकिस्तान के यह 3 खिलाड़ी, एक तो पहले भी हरा चुका है फाइनल
- 'सोनम वांगचुक के संपर्क में थी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी', लेह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
- Asia Cup 2025 Final: भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलेंगे बाबर आजम! हार के डर से PCB ने उठाया बड़ा कदम