कौन हैं भारतीय मूल के आदित्य अशोक? जिन्हें भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिला है मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय मूल के आदित्य अशोक को डेब्यू करने का मौका मिला. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक नाम खास चर्चा में रहा आदित्य अशोक. भारतीय मूल के इस युवा लेग स्पिनर को न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में खेलने का मौका दिया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों की जिज्ञासा और बढ़ा दी.

आदित्य अशोक का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था. जब वह महज चार साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया. यहीं पर आदित्य की परवरिश हुई और उन्होंने न्यूजीलैंड में रहते हुए क्रिकेट को अपना करियर बनाया.

अंडर-19 से सीनियर टीम तक

आदित्य अशोक ने साल 2020 में न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी मेहनत का फल उन्हें 2023 में मिला, जब उन्होंने न्यूजीलैंड की सीनियर टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. अब तक वह न्यूजीलैंड के लिए 2 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं और दोनों फॉर्मेट में विकेट लेने में सफल रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

आदित्य अशोक घरेलू क्रिकेट में ऑकलैंड टीम की ओर से खेलते हैं. 2023 में प्लंकेट शील्ड के एक चार दिवसीय मैच में उन्होंने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था. उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण मानी जाती है.

भारतीय मूल के स्पिनर्स की परंपरा

आदित्य अशोक उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जो भारतीय मूल के होने के बावजूद न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं. उनसे पहले ईश सोढ़ी और एजाज पटेल जैसे खिलाड़ी भी इसी राह पर चल चुके हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड हमेशा से गुणवत्ता वाले स्पिन गेंदबाजों को मौका देता रहा है.

भारत के खिलाफ पहला बड़ा मौका

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में आदित्य अशोक को न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल किया गया. यह मुकाबला उनके करियर के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर माने जाते हैं.

न्यूजीलैंड की पहले वनडे के लिए प्लेइंग 11

डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जाकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक.