IND vs NZ 5th T20: संजू का आखिरी मौका! घरेलू मैदान पर मचाएंगे धमाका या होंगे विश्व कप से बाहर? प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव

31 जनवरी को होने वाले आखिरी मैच से पहले भारतीय कप्तान भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. वह संजू का आखिरी मौका दे सकते हैं वहीं ईशान किशन की प्लेइंग में वापसी करवा सकते हैं.

India Daily
Meenu Singh

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भारतीय टीम 3-1 की बढ़त के साथ दबदबा कायम करे हुए है. शनिवार, 31 जनवरी को भारत सीरीज के फाइनल मैच में जीत हासिल करने का लक्ष्य रखेगी. बता दें आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने यह साबित कर दिया कि वे आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है. लेकिन अंतिम मैच से पहले सीरीज कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि कप्तान सूर्या आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं. वह आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को प्लेइंग में जगह दे सकते हैं. 

संजू सैमसन पर रहेगी खास नजर

कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कई प्रयोग कर सकते हैं लेकिन वह टी20 विश्व कप से पहले संजू सैमसन को खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका दे सकते हैं. संजू सैमसन शनिवार को होने वाले मुकाबले में अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने की कोशिश करेंगे. पिछले मैच में अच्छी लय में दिखने के बावजूद संजू लो स्कोर पर ही आउट हो गए थे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें सैमसन ने इस सीरीज के चार मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं. 2026 टी20 विश्व कप से पहले, संजू का लक्ष्य अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बड़ी पारी खेलना होगा. ताकि वह आगागी आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर सकें. 

ईशान किशन की हो सकती है वापसी

बता दें पिछले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग में प्रयोग करते हुए ईशान किशन की जगह अतिरिक्त गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खिलाया था लेकिन इस मैच में उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान विकेटकीपर ईशान की वापसी करा सकते हैं. ईशान इस पूरी सीरीज में अब बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. बताते चलें कि ईशान किशन ने सीरीज में 3 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 37.33 की औसत से 112 रन बनाए हैं. 

इन गेंदबाजों को मिल सकता है आराम

आखिरी मुकाबले में कप्तान तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं, उनके साथ विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग में जगह मिल सकती है. 

दरअसल दोनो खिलाड़ी आगामी विश्व कप में भारत की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं. इन दोनो को इस मैच आराम देकर विश्व कप के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है.  

आखिरी टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन,   सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह