IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में राजकोट की पिच से किसे मिलेगी मदद? कैसा रहेगा मौसम, देखें पूरी डिटेल्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए पिच और मौसम कैसा रहने वाला है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा. पहले मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में मजबूत बढ़त बनाना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी की कोशिश करेगी.

वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. हालांकि, इस जीत के बावजूद टीम इंडिया को कुछ झटके भी लगे. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत पहले ही चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं.

टीम संयोजन में हो सकता है बदलाव

चोटों को देखते हुए चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है. हालांकि, संभावना है कि टीम मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सके. इस स्थिति में नितीश कुमार रेड्डी को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल टीम के पास एक अतिरिक्त विकल्प बने हुए हैं.

दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 1:00 बजे किया जाएगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

राजकोट की पिच रिपोर्ट

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां की विकेट पर उछाल अच्छा रहता है और गेंद सीधे बल्ले पर आती है, जिससे शॉट खेलना आसान हो जाता है. ऐसे में फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. गेंदबाजों को यहां सफलता के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है.

कैसा रहेगा राजकोट का मौसम

राजकोट में मैच के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश की कोई आशंका नहीं है, जिससे पूरा मुकाबला बिना रुकावट के खेला जा सकेगा. दिन के समय तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि शाम को हल्की ठंड महसूस हो सकती है और तापमान 14 डिग्री तक गिर सकता है.