भारत के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मैच में रोहित ने शतक लगाया. कटक में रोहित अपने पुराने रंग में दिखे, कप्तानी के दौरान पर वे कॉन्फिडेंट थे. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को गलती पर डांट लगाई. 32वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुई, जब हर्षित के बेतहाशा थ्रो की वजह से टीम को चार अतिरिक्त रन गंवाने पड़े. हर्षित ने थ्रो तब की जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी क्रीज के अंदर थे. इसपर रोहित भड़क गए और उन्हें डांटा.
हर्षित का थ्रो न केवल स्टंप और विकेटकीपर केएल राहुल से चूक गया , बल्कि बाउंड्री रोप से भी टकराया. रोहित उस युवा खिलाड़ी पर भड़क गए और रोहित ने हर्षित से कहा, दिमाग किधर है तेरा? इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने इस घटना पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आक्रामकता राणा पर हावी हो गई.
Rohit to Harshit: Dimag kidhar hai tera
Heis so pure guy 😭 pic.twitter.com/bJSV5Uk9ql— MAHI (@mahiiii45) February 9, 2025Also Read
राणा पर आक्रामकता हुआ हावी
स्वान को ऑन-एयर यह कहते हुए सुना गया, अगर अपने कप्तान को परेशान करने का एक तरीका है? तो यही है. बस शांत रहें. मैंने आपको पहले ही उनके थोड़े आक्रामक होने के बारे में बताया था. वह अच्छे पुराने जमाने के तेज गेंदबाज हैं, दुर्भाग्य से उनकी आक्रामकता उन पर हावी हो गई, उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी के चार ओवरथ्रो कर दिए. इस बीच, भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, "मैं कप्तान को गुस्से में देख सकता था. इस तरह की छोटी-छोटी चीजें ही दबाव कम करती हैं.
रवींद्र जडेजा का जादू
कटक में दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 304 रन बनाए. बेन डकेट और जो रूट ने अर्धशतक बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी क्षणों में शानदार बल्लेबाजी की जिससे इंग्लैंड 300 रन के पार पहुंच सका. रूट ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए.भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/35) सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी , हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और नवोदित वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया.