IND vs ENG: पंत ने दूसरी पारी में शतक लगातार रचे एक नहीं कई इतिहास, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे सैल्यूट
लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बलेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया.सोमवार को 27 साल के पंत ने दूसरी पारी में 130 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा.

x
IND vs ENG: लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बलेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया.सोमवार को 27 साल के पंत ने दूसरी पारी में 130 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा.
इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बेबस कर दिया. पंत ने पहली पारी में भी 178 गेंदों पर 134 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे.