IND vs ENG: घुटना टेका और गेंद को स्टैंड्स में फेंका, तिलक वर्मा ने जोफ्रा आर्चर दिखाई क्लास-Video

प्रेशर में भी तिलक वर्मा ने अटैक जारी रखा. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की लेंथ गेंद को डीप-स्क्वायर लेग  के ऊपर से छक्का मारा. गेंद का इंतजार करते हुए तिलक वर्मा ने क्रीज के अंदर से स्लॉग शॉट लगाया.

Social Media
Gyanendra Sharma

चेन्नई में भारतीय टीम फंस गई है. 166 रन के टारगेट का पिछा करते हुए आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई है. विकेट लगातर गिर रहे हैं, लेकिन तिलक वर्मा जमकर खेल रहे हैं. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर तिलक वर्मा ने छक्का लगाया. 

प्रेशर में भी तिलक वर्मा ने अटैक जारी रखा. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की लेंथ गेंद को डीप-स्क्वायर लेग  के ऊपर से छक्का मारा. गेंद का इंतजार करते हुए तिलक वर्मा ने क्रीज के अंदर से स्लॉग शॉट लगाया. गेंद बल्ले के बीच में लगी और तेजी से डीप-स्क्वायर लेग पर छक्का के लिए निकली. तिलक वर्मा ने जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. आर्चर के इस ओवर में 17 रन बने. 

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में भारत को 166 रन का टारगेट दिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. भारत से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. टीम इंडिया ने 2 बदलाव किए, इंजर्ड नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह बाहर हो गए. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को मौका मिला. इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं.

दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर , ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड