Budget 2026

IND vs ENG: इतिहास रचने से बस दो कदम दूर अर्शदीप सिंह, तोड़ सकते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में हारिस रउफ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रउफ ने 71 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी, अर्शदीप के पास 63 मैचों में ही ये कारनामा करने का मौका है.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल (T20I) में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने के बेहद करीब हैं. अर्शदीप 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बनने की दौड़ में हैं. वर्तमान में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के हारिस रउफ के नाम है, जिन्होंने 71 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.  

हारिस रउफ का रिकॉर्ड

 

हारिस रउफ ने जून 2024 में न्यूयॉर्क में कनाडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में यह मुकाम हासिल किया था. लेकिन अब 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. उन्होंने अब तक 62 मैचों में 98 विकेट झटके हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.27 का है और उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है.  

राजकोट में मिल सकता है इतिहास रचने का मौका

 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में अर्शदीप के पास न केवल हारिस रउफ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा, बल्कि वे 100 विकेट लेने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज भी बन सकते हैं.  

राशिद खान का रिकॉर्ड और अन्य गेंदबाज
 

अफगानिस्तान के राशिद खान टी20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 53वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. नेपाल के संदीप लामिछाने और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.  

भारत के लिए नया रिकॉर्ड

अगर अर्शदीप 100 विकेट का आंकड़ा छूते हैं, तो वे ऐसा करने वाले भारत के पहले पुरुष टी20I गेंदबाज बन जाएंगे. महिलाओं की बात करें, तो दीप्ति शर्मा 124 मैचों में 138 विकेट लेकर सबसे आगे हैं.  

टी20I में अर्शदीप का प्रदर्शन
 

अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20I में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता. इस प्रदर्शन के साथ वे भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 96 विकेट हैं.