menu-icon
India Daily

IND vs ENG: वर्ल्ड वॉर के बाद इंग्लैंड के तेज गेंजबाज को किसी टेस्ट में नहीं मिला विकेट, हैदराबाद में बने-टूटे कई बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: हैदराबाद में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया. ये हार भारत को टीस देने वाली है.

Gyanendra Sharma
IND vs ENG: वर्ल्ड वॉर के बाद इंग्लैंड के तेज गेंजबाज को किसी टेस्ट में नहीं मिला विकेट, हैदराबाद में बने-टूटे कई बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: हैदराबाद में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया. ये हार भारत को टीस देने वाली है, क्योंकि पहले पाकी के आधार पर बड़ी बढ़त लेने के बाद भी टीम हार गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए, जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन बना दिए. भारत को 190 रनों की बढ़त मिली, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 बनाकर भारत को 202 ढेर कर दिया. 

इस मैच में कई रिकॉर्ड बने.आइए आपको हैदराबाद में बने-टूटे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. 

भारत में टेस्ट जीतने के लिए पहली पारी में सबसे बड़ी बढ़त को पलट दिया 
274 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2001 (171 रन से जीता)
190 इंग्लैंड बनाम भारत हैदराबाद 2024 (28 रन)*
99 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई विश्व कप 2005 (13 रन)
95 भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली 2011 (5 विकेट)
87 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2017 (75 रन)

पहली पारी में बढ़त के बाद भारत को हार मिली
192 बनाम एसएल गाले 2015
190 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024
132 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022
80 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1992
69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2008
भारत में पिछला उच्चतम स्कोर: 1964 में चेन्नई सीएस में ऑस्ट्रेलिया द्वारा 65 रन (139 रन)

भारत की घरेलू हार में सबसे बड़ा स्कोर
449 बनाम पाक बेंगलुरु 2005
436 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024
424 बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 1998
412 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1985
406 बनाम वेस्टइंडीज मुंबई डब्ल्यूएस 1975

रनों के हिसाब से भारत की टेस्ट में हार
12 बनाम पाक चेन्नई 1999
16 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 1977
16 बनाम पाक बेंगलुरु 1987
28 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024
31 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2018

युद्ध के बाद  (1945 से) इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के लिए टेस्ट में कोई विकेट नहीं
बनाम भारत कानपुर 1952
बनाम ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर 1956
बनाम एसएल पल्लेकेले 2018
बनाम भारत हैदराबाद 2024
* जहां उन्होंने सभी 20 विपक्षी विकेट ले लिए हैं

टॉम हार्टले ने 62 रन देकर 7 विकेट लिए. द्वितीय विश्व युद्ध  के बाद टेस्ट डेब्यू में इंग्लैंड के स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.