IND vs ENG 4th Test, R Ashwin का बड़ा कारनामा, कुंबले को पछाड़ रच दिया इतिहास
IND vs ENG 4th Test, R Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन अपने भारतीय सरमजीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जानिए उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में..
IND vs ENG 4th Test, R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी रांची टेस्ट में तीसरे दिन आर अश्विन ने बड़ा कमाल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में एक विकेट लेते ही वो भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा. अब अपने घर में अश्विन के नाम 59 टेस्ट में 21.40 की औसत से कुल 351 विकेट हो चुके हैं. कुंबले ने 63 मैच में 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे.
मैच का हाल
इंग्लैंड ने पहली परी में 353 रन बनाए थे. टीम इंडिया 307 रन बना पाई. फिलहाल इंग्लैंड दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. उसने 3 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम के पास 155 रनों की लीड हो चुकी है. भारत के लिए दूसरी पारी में तीनों विकेट आर अश्विन ने निकाले हैं.