Budget 2026

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश मैच में दिखा पाकिस्तान वाला ड्रामा, आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेशी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेशी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मैदान पर अजीब स्थिति देखने को मिली. जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश की ओर से टॉस के लिए आए उपकप्तान जावेद अबरार के बीच हाथ मिलाने की औपचारिकता नहीं हुई. 

टॉस के दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के पास से गुजरे लेकिन न तो नजरें मिलीं और न ही कोई बातचीत हुई. बता दें कि हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इनकार कर दिया है.

राष्ट्रगान के वक्त भी नहीं बदला रवैया

टॉस के बाद जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंचीं, तब भी यही स्थिति बनी रही. आमतौर पर इस मौके पर खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं, लेकिन यहां दोनों टीमों के खिलाड़ी दूरी बनाए हुए नजर आए. इस व्यवहार ने दर्शकों और क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान खींचा.

राजनीतिक तनाव का असर मैदान तक

माना जा रहा है कि यह पूरा मामला सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है. हाल के हफ्तों में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर तनाव बढ़ा है, जिसका असर खेल पर भी दिखाई देने लगा है. खासतौर पर आईपीएल से जुड़ा एक विवाद और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों ने दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा की है.

यहां पर देखें वीडियो-

क्रिकेट बोर्डों के बीच भी खींचतान

इस तनाव का असर सिर्फ अंडर-19 मुकाबले तक नहीं रहा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच भी आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन और स्थान को लेकर मतभेद सामने आए हैं. हालात को संभालने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को बीच में दखल देना पड़ा है.

युवा क्रिकेट में दिखी गंभीरता

अंडर-19 स्तर पर आमतौर पर खेल भावना और दोस्ताना माहौल देखने को मिलता है, लेकिन इस मैच में जो कुछ हुआ, उसने सभी को चौंका दिया. आयुष म्हात्रे और बांग्लादेशी कप्तान के बीच हाथ न मिलाना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि मौजूदा हालात का असर युवा खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा है.