अभिषेक शर्मा गुरु युवराज से निकले आगे, बांग्लादेश के खिलाफ खेली तूफानी पारी
अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत से ही बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. अभिषेक शर्मा ने इस पारी के दौरान अपने गुरु और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया.
Abhishek Sharma Records: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 37 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 202.70 का रहा. हालांकि, अभिषेक शतक से चूक गए और रिशाद हुसैन के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और अपने गुरु युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया.
अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत से ही बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. अभिषेक शर्मा ने इस पारी के दौरान अपने गुरु और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया. युवराज को उनके छक्कों और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन अभिषेक ने इस मुकाबले में युवराज के एक टी20 रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
टी20 इंटरनेशनल में बनाया रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया. अभिषेक अबतक टी20 इंटरनेशनल में पांच दफा 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक तक पहुंचा है. युवराज सिंह ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में चार बार ही ये कमाल किया था. मतलब अब चेला गुरु से आगे निकल गया है. सूर्यकुमार यादव 25 और इससे कम गेंदों में 7 बार अर्धशतक लगाया है.
रन आउट ने रोका शतक
अभिषेक शर्मा की यह पारी शतक में तब्दील हो सकती थी, लेकिन रिशाद हुसैन के शानदार थ्रो ने उनके सपने पर पानी फेर दिया. अभिषेक जब 75 रन पर थे, तब एक रन लेने की कोशिश में वे रन आउट हो गए. हालांकि, इस रन आउट ने उनकी पारी की चमक को कम नहीं किया. उन्होंने अपनी इस पारी से साबित कर दिया कि वे न केवल भारत के उभरते सितारे हैं, बल्कि भविष्य में बड़े रिकॉर्ड बनाने की क्षमता भी रखते हैं.