Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट शुरू होगा. इस मुकाबले में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर रोहित इस मैच में एक और शतक लगाते हैं, तो वह पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के 48 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.,
कप्तान रोहित और राहुल द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल 48 शतक हैं. अब रोहित एक शतक जमाते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले प्लेयर्स में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे.
पहले नंबर पर कौन हैं?
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. जिन्होंने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक जमाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 80 शतक हैं (वनडे में 50, टेस्ट में 29, और टी-20 में 1)
रोहित के नाम टेस्ट में कितने शतक?
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 60 मैच खेले, जिनमें 12 शतक लगाए हैं. वनडे में उनके 31 और टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतक हैं. उन्होंने टी-20 से रिटायरमेंट ले लिया है, इसलिए अब उनके पास शतकों की फिफ्टी पूरी करने के लिए केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट ही बचे हैं.
कानपुर टेस्ट के लिए ऐसा है भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल