IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया का साथ छोड़ेंगे ये 2 खिलाड़ी, जानें वजह

Irani Cup 2024 Squad:  ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया का सामना 2023 की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई से होना है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा. देखिए दोनों टीमों का स्क्वाड

Imran Khan claims
Twitter

Irani Cup 2024 Squad: इस वक्त भारत में रेड बॉल क्रिकेट की धूम है. एक तरफ जहां टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट के मुकाबले खेले जा रहे हैं. हाल में दलीप ट्रॉफी 2024 हुई, अब ईरानी कप की बारी है. 1 अक्टूबर को रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों का स्क्वाड जारी कर दिया गया है. 

रेस्ट ऑफ इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ, जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड को सौंपी गई है. बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन उपकप्तान हैं. इस टीम में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया गया है. दलीप ट्रॉफी में किशन ने शतक जमाया था.

जुरेल और यश दयाल छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ

ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में जगह मिली है. ये दोनों बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. माना जा रहा है कि कानपुर टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली तो फिर ईरानी कप के लिए उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा. 

रेस्ट ऑफ इंडिया का पूरा स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर.

मुंबई का पूरा स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अधटराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दूल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन दियास.


India Daily