IND vs AUS: बीस साल बाद World Cup फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया दिखाएगी दादागिरी
World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट ग्राउंड में विश्व कप का फाइनल मुकाबला होना है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बीस साल पहले यानी 2003 में विश्व कप फाइनल में हार का हिसाब पूरा करने उतरेगी.
World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट ग्राउंड में विश्व कप का फाइनल मुकाबला होना है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बीस साल पहले यानी 2003 में विश्व कप फाइनल में हार का हिसाब पूरा करने उतरेगी. साल 2003 में टीम की कप्तानी सौरभ गांगुली के हाथों में थी. उस समय भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
2003 में मिली थी करारी हार
साल 2003 में कंगारु टीम भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को फाइनल में हराकर उनके दादागिरी को झटका दिया था. उसी हार का बदला लेने का भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका है, जिसमें वो अपने पुराने जख्मों को याद करते हुए कंगारुओं को फाइनल में हारकर हिसाब बराबर करे.
2003 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 2 विकेट पर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जीत के लिए 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 39.2 ओवर में ही 234 रनों के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मैच में नाबाद 140 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. वहीं भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे.
आमने सामने हुई है भिड़ंत
इसके पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्वकप के नॉक ऑउट मुकाबले में कई बार एक दूसरे से भिड़े. 2011 के विश्व कप के क्वॉटर फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ, जिसमें भारत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं 2015 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं 2019 और 2023 विश्वकप के लीग मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. अब दोनों टीमों के बीच एक बार फिर 20 साल बाद विश्वकप का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है.