Ind vs Aus: ट्रैविस हेड ने फिर दिया भारत को हेडक, जड़ा धुंआदार शतक, ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों की लीड
Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट मैच में भारत बैकफुट पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए हैं और 157 रनों की लीड ले चुका है. ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया और शानदार शतक जड़ दिया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बना ली है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए हैं. भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह उसे 157 रनों की लीड मिली है. ट्रैविस हेड ने एक बार फिर से भारत को हेडक दिया है. उन्होंने 140 रनों की पारी खेली है.
ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया और 111 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली. शतक लगाने के बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया. हेड ने 141 गेंद पर 140 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. इस साल ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट के दौरान वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे.
भारत की दूसरी पारी शुरू
भारतीय टीम की ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिले. इधर भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. भारत को पहला झटका भी लग चुका है. भारत की दूसरी पारी के चौथे ओवर में केएल राहुल आउट हुए. यहां कप्तान कमिंस ने शॉर्ट लेंथ की बॉल डाली थी. राहुल पुल करने गए और विकेटकीपर कैरी को कैच दे बैठे. उन्होंने 7 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.