IND vs AUS: रिंकू सिंह, रबि विश्नोई या फिर अक्षर पटेल? जानें कौन बना 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'

IND vs SA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा है. जानिए कौन सा खिलाड़ी 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बना है. 

Bhoopendra Rai

IND vs AUS: पिछले महीने खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने करारी हार दी थी. टीम इंडिया ने इस हार का बदला टी20 सीरीज में लिया है. 5 मैचों की सीरीज में भारत ने कंगारू टीम को 4-1 से करारी मात दी. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा है. इनमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रबि विश्नोई और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी स्टार बनकर उभरे. 

रिंकू सिंह नहीं इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड

5 मैचों की इस सीरीज में पूरी तरह से भारतीय प्लेयर्स का दबदबा और जलवा दिखा. चूंकि सीरीज खत्म हो गई है तो फैंस के मन में बड़ा सवाल है कि प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन सा खिलाड़ी बना? कुछ लोगों को लग रहा है कि यह सीरीज रिंकू सिंह के लिए अच्छी रही तो उन्हें यह अवार्ड मिला होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. इस सीरीज में युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर