IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करना चाहते रोहित शर्मा! 'हिटमैन' पर ये क्या बोल गए गावस्कर
IND vs AUS, Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में उनको लेकर सवाल उठाए गए कि वे शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करना चाहते.
IND vs AUS, Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में रविवार को शुरू हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज भारतीय प्रशंसकों के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. जहां रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कोहली तो खाता भी नहीं खोल सके. डीएलएस मेथड के तहत भारत यह मैच सात विकेट से हार गया. इस मैच में शुभमन गिल ने पहली बार वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और रोहित-कोहली जैसे दिग्गजों का नेतृत्व किया.
रोहित के कम स्कोर के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं. कुछ लोगों का मानना था कि रोहित ने जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया ताकि नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी को चुनौती दे सकें. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान
सुनील गावस्कर ने अपने स्पोर्ट्स्टार कॉलम में लिखा, "भारतीय क्रिकेट में यह झूठ बार-बार सामने आता है कि अगर किसी खिलाड़ी से कप्तानी छिनती है, तो वह नए कप्तान को नीचा दिखाने के लिए जानबूझकर खराब प्रदर्शन करता है. यह पूरी तरह गलत है. अगर कोई पूर्व कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं करता, तो वह टीम से बाहर हो सकता है. कोई भी खिलाड़ी चाहे वह कितना भी नाराज हो अपनी टीम को धोखा नहीं देगा."
गिल के लिए फायदेमंद है रोहित-विराट का साथ
गावस्कर ने आगे कहा कि शुभमन गिल के लिए रोहित और कोहली जैसे दिग्गजों का मार्गदर्शन बहुत कीमती है. उन्होंने लिखा, "कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या गिल दो पूर्व कप्तानों को संभाल पाएंगे? लेकिन गिल ने साफ कर दिया है कि कप्तानी मिलने के बाद भी रोहित और कोहली के साथ उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है. इन दोनों का टीम में होना गिल के लिए बोनस है. जब भी जरूरत हो, ये दोनों सलाह देने के लिए तैयार हैं. एक नए कप्तान के लिए भारत के दो सबसे महान वनडे खिलाड़ियों से बेहतर समर्थन और क्या हो सकता है?"
और पढ़ें
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी ने की शुभमन गिल के साथ बदतमीजी, वीडियो में देखें कैसे हाथ मिलाते हुए कर डाली यह 'शर्मनाक हरकत'
- India vs Australia 2nd ODI Live Score Update: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी करने का फैसला, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं
- Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया 5वीं जीत के साथ नंबर-1 पर पहुंचा, इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया