IND vs AUS: बुमराह की खतरनाक इन-स्विंगर यॉर्कर से हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज, Video देखिए कैसे तितर-बितर हो गए स्टंप
बुमराह की ने अपनी यॉर्कर गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड कर दिया. बुमराह की तेज इनस्विंग यॉर्कर से पर मैथ्यू शॉर्ट पूरी तरह चकमा खा गए.
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ कंगारु टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि पहला मुकाबला कैनबरा में हुआ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और मात्र 125 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही हालांकि गेंदबाजों कमाल दिखाया और इतने कम स्कोर में भी ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. शुरुआत में थोड़े महंगे रहे बुमराह ने दूसरे स्पेल में लय पकड़ और दो गेंदों दो लगातार विकेट निकाल दिए.
बुमराह की इनस्विंग यॉर्कर
बुमराह की ने अपनी यॉर्कर गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड कर दिया. बुमराह की तेज़ इनस्विंग यॉर्कर से पर मैथ्यू शॉर्ट पूरी तरह चकमा खा गए. जब तक उनका बल्ला नीचे आता गेंद अपना काम कर चुकी थी. शॉर्ट के स्टंप्स हिल चुके थे. इससे पहली गेंद पर बुमराह ने मिचेल ओवेन को आउट किया.
मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और मात्र 125 रन ही बना सकी. भारत के लिए अभिषेक शर्मा के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरा मुकाबला हारती है, तो वे सीरीज अपने नाम नहीं कर पाएंगे.
अभिषेक अकेले डटे रहे
एक तरफ से विकेट गिरते रहे पर अभिषेक डटे रहे. शुभमन गिल 5 रन संजू सैमसन 2 रन, तिलक वर्मा (जीरो) और सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया. अभिषेक ने 37 बॉल पर 68 रन बनाए.