IND vs AUS: जियोहॉटस्टार का नहीं है सब्सक्रिप्शन फिर भी न लें टेंशन, भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को फ्री में यहां देख सकते हैं लाइव
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाना है. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि भारत को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में खुद को जीवित रखना है, तो उन्हें दूसरे मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
मेन इन ब्लू ने पहले मुकाबले में खराब बल्लेबाजी की थी लेकिन इसका एक मुख्य कारण बारिश भी थी. बारिश ने भी ऑस्ट्रेलिया को खूब मदद की और उन्हें आसानी से जीत मिल गई. हालांकि, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. ऐसे में अब दूसरे मैच में टीम इंडिया जबरदस्त वापसी करना चाहेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर एक्शन में दिखाई देने वाले हैं. अब आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.
भारत की पहले मुकाबले में हार
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया पहला मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, जिसकी वजह से मैच को 26-26 ओवर का कर दिया गया था. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे. इसके बाद डीएलएस नियम के तहत ऑस्ट्रलेया को 131 रनों का लक्ष्य मिला था और उन्होंने 3 विकेट के नुकासन पर इसे हासिल कर टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया था. अब भारत की नजरें दूसरे मुकाबले पर टिकी हैं, जहां वे वापसी कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेंगे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली रहे थे फ्लॉप
पर्थ में होने वाले इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस मुकाबले में वापसी हुई थी. हालांकि, रोहित और विराट दोनों ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. रोहित को 8 रनों के स्कोर जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया, जबकि कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. ऐसे में अब फैंस को दूसरे मैच में इन दोनों से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी.
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरु होगा,जबकि टॉस 8:30 बजे होगा.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. तो वहीं टीवी पर आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच फ्री में कैसे देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप अगर फ्री में देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा, जहां आप फ्री में इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा जियो और एयरटेल के कुछ रिचार्ज पैक के साथ भी जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है और ऐसे में आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं होगी और मैच को लाइव देख सकते हैं.
इंडिया डेली पर देखें लाइव स्कोर
अगर आप इस मुकाबले का लाइव स्कोर देखना चाहते हैं, तो इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी आप लाइव स्कोर अपडेट देख सकते हैं.
और पढ़ें
- IND vs AUS: पर्थ के बाद अब एडिलेड में भी विलेन बनेगी बारिश! जानें दूसरे वनडे मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
- IND vs AUS: पर्थ में फ्लॉप होने के बाद रोहित-विराट दूसरे वनडे मैच से होंगे बाहर! टीम इंडिया के कोच ने किया कंफर्म
- AUS W vs ENG W: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में टेबल टॉपर बनने की होगी जंग, भारत में कहां और कैसे देख पाएंगें जोरदार टक्कर?