IND A vs PAK: राइजिंग एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया ए को 8 विकेट से हराया, 2025 में पाक के हाथों पहली हार
रविवार को दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स के बीच खेले गए मैच भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तान ने 13.2 में ओवर में आसान से लक्ष्य को चेज कर लिया और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली.
नई दिल्ली: राइजिंग एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया ए को 8 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली. दोहा में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तान के कप्तान इरफान खान के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले से हुई. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा.
इंडिया ए की पूरी टीम 19 ओवर में सिर्फ 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के टॉप ऑर्डर को पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी आउट किया और बीच के ओवरों में रन बनाने के मौके भी सीमित कर दिए.
भारत की ओर से कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पाकिस्तान के गेंदबाजों में सबसे प्रभावशाली रहे सदाकत माज, जिन्होंने न केवल गेंद से दो विकेट लिए बल्कि बाद में शानदार बल्लेबाजी भी की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान शाहीन्स की धमाकेदार शुरुआत
137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान शाहीन्स की टीम ने आक्रामक अंदाज दिखाया. ओपनर सदाकत माज ने 47 गेंदों में 79 रन की तेजतर्रार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. उनकी बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेअसर साबित हुए. पाकिस्तान ने केवल 13.2 ओवर में 137 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
सदाकत माज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का हीरो माना जा रहा है. उनके योगदान की बदौलत पाकिस्तान ने यह मुकाबला बहुत आसानी से जीत लिया.
2025 में पाकिस्तान से भारत की पहली हार
इस साल भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक कुल छह मुकाबले हुए थे, जिनमें इंडिया ने 5 बार जीत दर्ज की थी. यह 2025 में पहली बार है जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराया है. इससे पहले हर मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाया हुआ था.
इस हार के बाद इंडिया ए टीम को आगे के मैचों में विजयी लय वापस पाने के लिए रणनीति में बदलाव करने की जरूरत होगी, जबकि पाकिस्तान शाहीन्स का आत्मविश्वास इस जीत के बाद काफी बढ़ गया है.