IMD Weather

कहानी में बड़ा ट्विस्ट, अगर टी-20 वर्ल्ड कप से हटा पाकिस्तान तो ICC कराएगा इस टीम की एंट्री!

आईसीसी टी20 विश्व कप को शुरु होने में अब महज 11 दिनों का समय ही शेष रह गया है. लेकिन अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के भागिदारी को लेकर असमंजस है. रिपोर्ट्स है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट को मिल करता है तो आईसीसी उसकी जगह इस टीम को खेलने का न्योता दे सकता है.

India Daily
Meenu Singh

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप को शुरु होने में अब महज 11 दिनों का ही समय शेष रह गया है. लेकिन टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले पाकिस्तान का इसमें खेलने को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है. टूर्नामेंट में टीम की भागीदारी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी तक किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि खेल के बजाय कूटनीति, सुरक्षा और रणनीति ज्यादा चर्चा में है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है.

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और पाक प्रधानमंत्री की सोमवार को मुलाकत हुई. जिसके बाद पीसीबी प्रमुख ने X पर पोस्ट किया कि 'टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा'.

सोमवार को हुई पाक पीएम और पीसीबी के अध्यक्ष की मुलाकात 

बता दें सोमवार को पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में पाकिस्तान के आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सेदारी पर अहम चर्चा हुई है. उम्मीद की जा रही थी कि इस बैठक के बाद फैसला साफ हो जाएगा, लेकिन नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि इसका आखिरी फैसला अभी टाल दिया गया है और इसे शुक्रवार या अगले सोमवार तक के लिए सुरक्षित रखा गया है. 

क्या पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश होगा टूर्नामेंट में शामिल

अब इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूरे टूर्नामेंट से हटने की संभावना बेहद कम है. इसकी बड़ी वजह यह है कि पाकिस्तान के बाहर होते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बांग्लादेश को फिर से टूर्नामेंट में शामिल कर सकती है.

बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में बांग्लादेश को ग्रुप ए में पाकिस्तान की जगह दी जाएगी और उसके सभी मैच श्रीलंका में कराए जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है. 

भारत के साथ मैच न खेलने पाक को पड़ सकता है भारी

आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए पीसीबी भारत के खिलाफ होने वाले मैच का भी बहिष्कार कर रहा है. जिसके लिए अब पाक के सामने कई विकल्प रखे जा रहे हैं. कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक विकल्प यह सामने आ रहा है कि पाकिस्तान 15 फरवरी को कोलंबो में भारत के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए मैच का बहिष्कार कर दे और उस मैच के अंक छोड़ दे. हालांकि ऐसा करना टूर्नामेंट के प्रसारकों और प्रायोजकों के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.