Bigg Boss 19

ICC Womens World Cup 2025: साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के 14वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया. इंग्लैंड से पहला मैच हारने के बाद टीम ने न्यूजीलैंड और भारत के बाद बांग्लादेश को भी हरा दिया.

Social Media
Gyanendra Sharma

ICC Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के 14वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया. इंग्लैंड से पहला मैच हारने के बाद टीम ने न्यूजीलैंड और भारत के बाद बांग्लादेश को भी हरा दिया. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में भारत को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया. 

मैच की शुरुआत बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनकर की. बादलों से घिरे आकाश के बीच बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 232 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. शर्मिन अख्तर ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि शोर्ना अख्तर ने विस्फोटक अर्धशतक (50 रन) ठोककर टीम को मजबूती प्रदान की. शोर्ना ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए. 

बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी

ओपनिंग जोड़ी फरगाना हक (30 रन, 76 गेंदें) और रूबिया हाइडर (25 रन, 52 गेंदें) ने 73 रन पर 50 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन दोनों की धीमी स्कोरिंग ने टीम को शुरुआती झटका दिया. 73/2 के स्कोर पर शर्मिन अख्तर और कप्तान निगर सुल्ताना ने मोर्चा संभाला. इस जोड़ी ने 37वें ओवर तक 50 रनों की साझेदारी पूरी की और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. सुल्ताना ने 32 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके बाद साझेदारी टूट गई. 

 साउथ अफ्रीका की अंतिम ओवर में जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके लगे. 78 रन के स्कोर पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट, ताजमिन ब्रिट्स, ऐनेके बोश और सिनालो जाफ्टा जैसे बल्लेबाज शामिल थे. मरिजाने कैप और क्लो ट्रायन  की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने टीम को 200 रन के करीब पहुंचा दिया. आखिर में नदिन डी क्लर्क ने मसाबात क्लास के साथ मिलकर टीम को 49.3 ओवर में जीत दिला दी.