Christmas 2025

आईसीसी रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खतरे में,अभिषेक शर्मा का जलवा बरकरार

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में एडिलेड ओवल पर कमिंस की वापसी यादगार रही. चोट से उबरकर लौटे इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच में कुल 6 विकेट चटकाए दोनों पारियों में 3-3 विकेट.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नवीनतम टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. बुमराह के पास 879 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो उन्हें दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर बनाए रखते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हालिया शानदार प्रदर्शन से रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है और अब बुमराह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में एडिलेड ओवल पर कमिंस की वापसी यादगार रही. चोट से उबरकर लौटे इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच में कुल 6 विकेट चटकाए  दोनों पारियों में 3-3 विकेट. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. इस दमदार प्रदर्शन का सीधा असर रैंकिंग पर पड़ा, जहां कमिंस अब दूसरे या करीबी स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे बुमराह की नंबर एक कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है.

आईसीसी रैंकिंग

आईसीसी की ताजा सूची में बुमराह के बाद अन्य प्रमुख गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क, मैट हेनरी और नोमान अली जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन कमिंस की तेज प्रगति ने सभी का ध्यान खींचा है. बुमराह लंबे समय से अपनी सटीक यॉर्कर, विविधता और दबाव में विकेट लेने की क्षमता से शीर्ष पर काबिज हैं, लेकिन एशेज जैसे बड़े मुकाबलों में कमिंस का लगातार अच्छा प्रदर्शन रैंकिंग को रोचक बना रहा है.

टी20 में अभिषेक शर्मा का जलवा

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के बल्लेबाजों की धाक है. तिलक वर्मा टी20 में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया पांच मैचों की सीरीज़ में वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने चार पारियों में 187 रन बनाए थे. सूची में अभिषेक शर्मा 908 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.