श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच ICC ने पाकिस्तान पर की कार्रवाई, सुनाई बड़ी सजा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बीच इस्लामाबाद में ब्लास्ट हुआ और इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान पर कार्रवाई की है.

@MHXtreme2 (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज में सुरक्षा चिंताओं के कारण बदलाव हुए हैं. इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम धमाके ने सीरीज को प्रभावित किया लेकिन इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान टीम पर बड़ी कार्रवाई की है. 

बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच के दौरान इस्लामाबाद में धमाका हुआ था. इसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कहा गया था कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है और इसी से नाराज होकर प्लेयर्स ने दौरा छोड़ने का फैसला किया था.

इस्लामाबाद धमाके का सीरीज पर असर

इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट ने पूरे देश को हिला दिया. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाके के बाद श्रीलंकाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से सीरीज जारी रखने से इनकार कर दिया. 

नतीजतन मैचों के शेड्यूल में फेरबदल करना पड़ा. दूसरा वनडे मैच, जो मूल रूप से 13 नवंबर (गुरुवार) को होना था, अब 14 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा. तीसरा और अंतिम मैच 16 नवंबर को रावलपिंडी में ही होगा.

ICC की सजा: स्लो ओवर रेट का दोष

धमाके के ठीक दो दिन बाद ICC ने पाकिस्तान टीम को सजा सुनाई. कारण था पहले वनडे मैच में स्लो ओवर रेट. रावलपिंडी में 11 नवंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान तय समय से चार ओवर पीछे रह गया. ICC के नियमों के तहत, टीम के हर खिलाड़ी पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

ICC मैच रेफरी अली नकवी ने यह फैसला लिया. पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई.

पहले मैच का रोमांचक नतीजा

पहले वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 59 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम जीत नहीं पाई. पाकिस्तान की जीत के बावजूद ओवर रेट की गलती पर ICC ने सख्ती दिखाई.

यह घटना दिखाती है कि मैदान पर अनुशासन कितना जरूरी है. अब सभी की नजरें दूसरे मैच पर हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था के बीच खेला जाएगा. सीरीज का रोमांच बरकरार है लेकिन सुरक्षा और नियमों का पालन सबसे ऊपर रहेगा.