menu-icon
India Daily

'मैं थाला का फैन और हमेशा रहूंगा', अंबाती रायडू ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

इस आईपीएल सीजन की शुरुआत से ही उन्होंने चेन्नई और उनके पूर्व कप्तान धोनी के लिए समर्थन दिखाई है, भले ही टीम खराब दौर से गुज़र रही हो. हालांकि, उनकी टिप्पणियां को लेकर लोग उनका मजाक बना रहे हैं.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
 Ambati Rayudu
Courtesy: Social Media

अंबाती रायडू हमेशा से धोनी के प्रशंसक रहें हैं. आईपीएल 2025 में भी धोनी को रायडू सपोर्ट कर रहे हैं, इसके लिए उनकी ट्रोलिंग हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में भला-बुरा कह रहे हैं. अब  अंबाती रायडू ने गुरुवार को उन नफरत भरे संदेशों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

रायडू को सभी प्लेटफार्मों पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. सीएसके के मैच के दौरान अंबाती रायडू कॉमेंट्री करते हुए एसएस धोनी के बारे में बोलते हैं. मुंबई इंडियंस में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने के बावजूद, जहां उन्होंने आठ सीजन बिताए, रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के कट्टर समर्थक रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद अपने रिटायरमेंट तक छह सीजन खेले.

इस आईपीएल सीज़न की शुरुआत से ही उन्होंने चेन्नई और उनके पूर्व कप्तान धोनी के लिए समर्थन दिखाई है, भले ही टीम खराब दौर से गुज़र रही हो. हालांकि, उनकी टिप्पणियां को लेकर लोग उनका मजाक बना रहे हैं. जिन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर नफ़रत भरे संदेशों से भर दिया.

एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर रायुडू ने अपने आलोचकों पर निशाना साधा और खुलेआम खुद को 'थाला' का प्रशंसक घोषित किया औरकहा कि उनके किसी भी नफरत भरे संदेश से उनकी राय नहीं बदलेगी. उन्होंने कहा कि मैं थाला का प्रशंसक था. मैं थाला का प्रशंसक हूं. मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूंगा. कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए आप लोग पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान कर दें. इससे किसी का भला होगा. 

Topics