Women World Cup 2025: इंग्लैंड से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, अब इन रास्तों से मिल सकता है टिकट

Women World Cup 2025: इंग्लैंड से करीबी हार के बाद भारत की महिला टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. भारत को अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह सेमीफाइनल में पहुंच सके. अगर एक भी मैच हारा, तो टीम का भविष्य नेट रन रेट और अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा.

@BCCIWomen x account
Km Jaya

Women World Cup 2025: इंदौर में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 4 रन से मिली हार के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की राह अब बेहद मुश्किल हो गई है. यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी हार रही. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, अब एक स्थान के लिए केवल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला बचा है.

भारत फिलहाल अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. उसके 5 मैचों में 4 अंक हैं और नेट रन रेट +0.526 है. वहीं न्यूज़ीलैंड के भी 4 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.245 है. ऐसे में भारत के पास अभी भी आगे बढ़ने के मौके हैं, बशर्ते आने वाले दो मैचों में टीम शानदार प्रदर्शन करे. भारत अब 24 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा. 

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के तीन संभावित रास्ते

पहला रास्ता

दोनों मैचों में जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. अगर भारत न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों को हरा देता है, तो वह बिना किसी अन्य परिणाम पर निर्भर हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

दूसरा रास्ता

अगर भारत न्यूज़ीलैंड से हार जाता है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच इंग्लैंड से हार जाए. इस स्थिति में भारत को बांग्लादेश को हराना होगा ताकि उसके अंक और नेट रन रेट बेहतर बने रहें.

तीसरा रास्ता

अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है लेकिन बांग्लादेश से हार जाता है और न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा देता है, तो फिर दोनों टीमों यानी भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेट रन रेट तय करेगा कि कौन सेमीफाइनल में जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत की स्थिति

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत की स्थिति लंबे समय तक मजबूत दिख रही थी. कप्तान स्मृति मंधाना ने 88 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 70 और दीप्ति शर्मा ने 50 रन जोड़े. 54 गेंदों पर 56 रन की जरूरत और सात विकेट शेष होने के बावजूद भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका.  इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने अपने 300वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 91 गेंदों पर 109 रन बनाकर टीम को 288/8 के स्कोर तक पहुंचाया. एमी जोन्स ने 56 रन जोड़े. 

आखिरी ओवरों में वापसी की कोशिश

भारत की गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड की लिंसी स्मिथ और सोफी एक्लेस्टोन ने जीत पक्की कर दी. हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'जब आपने इतनी मेहनत की हो, लेकिन आखिरी 5-6 ओवर योजना के मुताबिक नहीं गए, तो बहुत बुरा लगता है. स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था. यह दिल तोड़ने वाला पल है. इंग्लैंड को श्रेय जाता है. उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी, वे लगातार गेंदबाजी करते रहे और विकेट लेते रहे.'