'औरतबाजी और रखैल के बच्चों को...', हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए सनसनीखेज आरोप

Hasin Jahan-Mohammed Shami: हसीन जहां ने भारत के स्टार पेसर मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने शमी को औरतबाज बताया है और इसके अलावा और भी बड़े आरोप लगाए हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Hasin Jahan-Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. हसीन ने दावा किया कि शमी अपनी 10 साल की बेटी आयरा की पढ़ाई की अनदेखी कर रहे हैं, जबकि अपनी कथित गर्लफ्रेंड के बच्चों की शिक्षा पर खुलकर पैसा खर्च कर रहे हैं. ये आरोप हसीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लगाए, जिसने एक बार फिर शमी और उनके निजी जीवन को सुर्खियों में ला दिया. 

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर कर शमी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी आयरा का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में हो, लेकिन "अल्लाह की मेहरबानी" से आयरा को एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला मिल गया है. 

हसीन जहां का इंस्टाग्राम पर हमला

हसीन ने लिखा, "दुश्मनों ने मेरी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ने से रोकने की कोशिश की लेकिन अल्लाह ने उनकी साजिश नाकाम कर दी. "इसके साथ ही, हसीन ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी के पिता, जो अरबपति हैं, औरतबाजी के चक्कर में उसकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. वे अपनी रखैल के बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, बिजनेस क्लास में फ्लाइट्स पर लाखों खर्च कर रहे हैं लेकिन अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं."

शमी और हसीन का रिश्ता

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता जल्द ही विवादों में आ गया. 2015 में उनकी बेटी आयरा का जन्म हुआ. इसके बाद, 2018 से दोनों के बीच तलाक और कानूनी विवाद शुरू हो गए. हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा और बेवफाई जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. कोर्ट के आदेश के अनुसार, शमी हर महीने हसीन को 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देते हैं, जिसमें से 2.5 लाख रुपये आयरा की जरूरतों के लिए हैं.

शमी पर आर्थिक पक्षपात का आरोप

हसीन ने अपने पोस्ट में शमी पर आर्थिक पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शमी अपनी कथित गर्लफ्रेंड और उनके बच्चों पर लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. दूसरी ओर अपनी बेटी आयरा की शिक्षा के लिए वे पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं. हसीन ने इसे शमी का "दोहरा चरित्र" करार दिया और कहा कि वे अपनी बेटी के भविष्य के लिए लड़ती रहेंगी.