सचिन तेंदुलकर नहीं! हाशिम अमला के टॉप-3 बैटर की लिस्ट में 'क्रिकेट के भगवान' को नहीं मिली जगह

Sachin Tendulkar: साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला ने अपने ऑल टाइम टॉप-3 बैटर चुने हैं. इसमें उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Sachin Tendulkar: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने हाल ही में अपने टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं है, जिसे प्रशंसक ‘क्रिकेट का भगवान’ कहते हैं. स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में अमला ने अपनी पसंद बताई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. 

हाशिम अमला ने अपने पसंदीदा तीन बल्लेबाजों के रूप में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और भारत के विराट कोहली को चुना. उन्होंने कहा, “समय के साथ कई शानदार खिलाड़ी आए हैं. बचपन में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज ब्रायन लारा, स्टीव वॉ और जैक्स कैलिस थे, क्योंकि मैं दक्षिण अफ्रीका से हूं. लेकिन अब मैं विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और पुराने दौर के सर विवियन रिचर्ड्स को चुनूंगा.”

सचिन तेंदुलकर को नहीं किया शामिल

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम न होना चौंकाने वाला है, क्योंकि सचिन टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनकी अनुपस्थिति ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच बहस छेड़ दी है.क्यों नहीं चुने गए सचिन?

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे में 34,357 रन बनाए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. फिर भी, अमला ने अपनी लिस्ट में आधुनिक और पुराने दौर के बल्लेबाजों का मिश्रण चुना. सर विवियन रिचर्ड्स अपनी आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, जबकि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आधुनिक क्रिकेट में अपनी रचनात्मकता और निरंतरता से सभी को प्रभावित किया है.

अमला का क्रिकेट करियर

42 साल के हाशिम अमला खुद क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं. उन्होंने 349 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18,672 रन बनाए. उनकी शांत और शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें दुनिया भर में सम्मान दिलाया. अमला ने 14 टेस्ट और 9 वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की. फिलहाल, वे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए खेल रहे हैं, जहां एबी डिविलियर्स उनकी टीम के कप्तान हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ एजबेस्टन में हुए एक रोमांचक मैच में अमला ने 18 गेंदों पर 15 रन बनाए. यह मैच टाई रहा लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने बाउल-आउट में 2-0 से जीत हासिल की.