सचिन-पॉन्टिंग या लारा नहीं! हैरी ब्रुक ने 34 साल के इस खिलाड़ी को बताया टेस्ट क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज
Harry Brook: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका मानना है कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये प्रतिक्रिया भारत के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले दी है.
Harry Brook: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले अपने साथी और पूर्व कप्तान जो रूट की जमकर तारीफ की है. ब्रूक ने जो रूट को टेस्ट क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज करार दिया है न कि सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग या ब्रायन लारा को. इंग्लैंड की टीम 2025 की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है. ऐसे में मैनचेस्टर में होने वाला यह टेस्ट भारत को सीरीज जीतने के लिए अहम है.
34 साल के जो रूट ने हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में शतक जड़कर इंग्लैंड को 22 रनों की रोमांचक जीत दिलाई थी. इसके बाद इंग्लैड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली थी.
जो रूट ICC की रैंकिंग में बने नंबर 1
रूट की इस पारी ने उन्हें ICC पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान दिलाया. हैरानी की बात यह है कि रूट ने यह स्थान हैरी ब्रूक से ही छीना, जो कुछ समय पहले टॉप पर पहुंचे थे. रूट की इस उपलब्धि ने उन्हें दुनिया भर में सुर्खियां दीं. उनके शानदार प्रदर्शन और लगातार रन बनाने की क्षमता ने ब्रूक को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि रूट टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
हैरी ब्रूक की दिल खोलकर तारीफ
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रूक ने खुलकर रूट की तारीफ की. उन्होंने कहा, "हर कोई नंबर एक बनना चाहता है, लेकिन रूट शायद सबसे ज्यादा. वे एक शानदार खिलाड़ी हैं, मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकता. मैं खुशी-खुशी उन्हें नंबर एक स्थान दे दूंगा. उन्होंने 12-13 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला है. मेरे लिए वे टेस्ट क्रिकेट के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं."
ब्रूक ने खुलासा कि जब वे पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर नंबर एक बने थे. तब उस समय रूट ने उन्हें बधाई दी थी. ब्रूक ने हंसते हुए कहा, "न्यूजीलैंड में जब मैं पहली बार नंबर एक बना, तो रूट ने मुझसे हाथ मिलाया. हालांकि, तीन दिन बाद ही वो दोबारा से नंबर वन बन गए और अपना स्थान मुझसे ले लिया."
और पढ़ें
- ENG vs IND: इंग्लैंड की बल्लेबाजी देख डरी हुई है भारतीय टीम, तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी चेतावनी
- India Playing XI for 4th Test: अंशुल कंबोज का डेब्यू तो कुलदीप को मौका! जानें मैनचेस्टर टेस्ट की संभावित प्लेइंग 11
- ENG vs IND Live Streaming: मैनचेस्टर में भारत के लिए दांव पर सीरीज, जानें कब-कहां और कैसे देखें दोनों टीमों की जोरदार टक्कर