'लोग इसे भूल चुके लेकिन...', थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आने के बाद ललित मोदी पर बुरी तरह से भड़के हरभजन सिंह
Harbhajan Singh: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हाल ही में हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो रिलीज किया था. ऐसे में अब इसको लेकर हरभजन ने ललित मोदी पर जमकर निशाना साधा है.
Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो समय के साथ भुला दी जाती हैं. लेकिन हाल ही में आईपीएल 2008 के 'थप्पड़ कांड' का एक पुराना वीडियो सामने आने के बाद यह विवाद फिर से सुर्खियों में है. इस वीडियो को पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ साझा किया, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ललित मोदी पर जमकर गुस्सा निकाला.
साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन चल रहा था. मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हुए 10वें मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. यह घटना उस समय क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गई थी. इस विवाद के चलते हरभजन पर उस सीजन के बाकी मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था.
18 साल पुरानी घटना को फिर से क्यों उठाया?
हाल ही में ललित मोदी ने इस थप्पड़ कांड का एक अनदेखा वीडियो सार्वजनिक किया, जिसे उन्होंने एक पॉडकास्ट में दिखाया. इस वीडियो के सामने आने के बाद हरभजन सिंह बेहद नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि यह 18 साल पुरानी बात है, जिसे लोग भूल चुके थे. ललित मोदी ने इसे अपने निजी फायदे के लिए दोबारा उजागर किया, जो गलत है.
हरभजन ने एक इंटरव्यू में कहा, "इस वीडियो को इस तरह लीक करना गलत है. इसे नहीं दिखाना चाहिए था. इसके पीछे उनका कोई स्वार्थी मकसद हो सकता है. यह 18 साल पुरानी बात है, लोग इसे भूल चुके थे लेकिन अब इसे फिर से याद दिलाया जा रहा है."
हरभजन ने जताया पछतावा
हरभजन ने इस घटना पर खुलकर अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें इस पर शर्मिंदगी महसूस होती है. उन्होंने कहा, "मुझे उस घटना पर बहुत बुरा लगता है. हम खेल रहे थे और उस समय हर किसी के दिमाग में कुछ न कुछ चल रहा था. गलती हो गई और मुझे इस पर शर्मिंदगी है. मैंने कई बार कहा है कि मैंने गलती की. इंसान से गलती हो जाती ह और मैंने भी एक गलती की थी. मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूं कि अगर भविष्य में मुझसे कोई गलती हो, तो मुझे माफ करें."
और पढ़ें
- ICC ने महिला वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का किया ऐलान, ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 40 करोड़ तो बाकी टीमें भी होंगी मालामाल
- रोहित शर्मा को चाहकर बाहर नहीं कर पाएंगे गंभीर-अगरकर! 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए हिटमैन ने कर डाला ये धांसू काम
- 'कितने दिन और...', क्रिकेट से दूर नहीं रह पा रहे चोटिल ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द