'अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगे पड़ जाएंगे'...भज्जी ने 'बाबर फैन आर्मी' को दिखा दी औकात, मचा बवाल

Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की फैन आर्मी को करारा जवाब दिया है. भज्जी ने एक वायरल पोस्ट को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को टारगेट किया जा रहा था. जानिए क्या है पूरा मामला...

Imran Khan claims
Twitter

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लोग उन्हें प्यार से भज्जी कहते हैं. सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव हैं. अब एक बार फिर हरभजन सिंह चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बाबर आजम फैन आर्मी को उसकी औकात दिखा दी है. भज्जी ने कुछ ऐसा कह दिया जो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को रास नहीं आ रहा है. ये  मामला पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से जुड़ा हुआ है.

क्या है मामला

दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर Babar Azam's World नाम का यूजर अकाउंट है, जो बाबर आजम और  पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सपोर्ट में वीडियो और फोटो शेयर करता है. इस अकाउंट से बाबर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो क्रिकेट ग्राउंड से बाहर जा रहे हैं और उनके पीछे एक एंकर सवाल पूछने आ रहा है, जिसे बाबर ने भाव नहीं दिए.



इरफान पठान को टारगेट किया गया

एंकर को इग्नोर करके बाबर चले जाते हैं. इस Babar Azam's World ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा 'जब @IrfanPathan ने बाबर आजम से इंटरव्यू के लिए विनती की और उन्होंने मना कर दिया.' इसके साथ ही हंसने वाला इमोजी भी लगा है. इस तरह पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान जो अब कॉमेंट्री करते हैं उनके मजे लिए गए हैं, क्योंकि सवाल पूछने वाले एंकर का गेटअप इरफान पठान से काफी मिलता जुलता दिखा.

भज्जी ने दिखा दी औकात

इस वीडियो पर जब हरभजन सिंह की नजर पड़ी तो वो गुस्से से तमतमा गए और उन्होंने इस वीडियो पर एक प्रतिक्रिया देते हुए बाबर आजम फैन आर्मी को उसकी औकात दिखा दी. भज्जी ने लिखा 'इस वीडियो में @IrfanPathan कहां है ? बोलने की तमीज तो आप लोगो को पहले ही नहीं थी. अब आंखों से दिखना बी बंद हो गया क्या? वैसे भी अगर अंग्रेजी में स्वाल पूछ लिया तो पंगे पड़ जायेंगे.' हरभजन सिंह की इस प्रतिक्रिया से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. 

India Daily