गौतम गंभीर से लेकर रोहित शर्मा तक, भारतीय क्रिकेट जगत के इन सितारों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दी बधाई

76th Republic Day: टीम इंडिया के तमाम सितारों ने इस खास मौके पर बधाई दी है. इस लिस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर का नाम शामिल है. उनके अलावा अन्य खिलाड़ी भी इस लिस्ट शामिल हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर टी-20 विश्व कप में जीत के बाद मुंबई के परेड की एक तस्वीर साझा की है. इसमें वे भारत के तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

76th Republic Day: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर भारत के तमाम सितारे नागरिकों को इसकी बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेट जगत भी शामिल है. टीम इंडिया के तमाम सितारों ने इस खास मौके पर बधाई दी है. इस लिस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर का नाम शामिल है. उनके अलावा अन्य खिलाड़ी भी इस लिस्ट शामिल हैं.

रोहित शर्मा सहित इन सितारों ने दी बधाई

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर टी-20 विश्व कप में जीत के बाद मुंबई के परेड की एक तस्वीर साझा की है. इसमें वे भारत के तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं. 

रोहित के अलावा कोच गौतम गंभीर ने ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि "हमारा देश हमें अधिकार देता है लेकिन एक नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए. हैप्पी रिपब्लिक डे. जय हिंद."

गंभीर के अलावा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने लिखा, "आइए अपने महान राष्ट्र की प्रगतिशील भावना पर विचार करने के लिए कुछ समय निकालें - कुछ ऐसा जिसने मुझे हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है. हम चुनौतियों से ऊपर उठते रहें, अपनी प्रगति का जश्न मनाते रहें और महानता के लिए प्रयास करते रहें. आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!.