Eng vs Ind 5th Test: गिल की ‘कॉइन किस्मत’ ने फिर दिया दगा, एक ही सीरीज में पांचवां टॉस हारकर 'शर्मनाक क्लब' में हुए शामिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज़ में लगातार पांचों टॉस हारकर एक रिकॉर्ड बना लिया है और वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे कप्तान बन गए हैं. फिलहाल इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है और भारत के पास ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज़ बचाने का आखिरी मौका है.
शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गुरुवार को द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान गिल लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए. इस तरह वे भारत के चौथे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में सभी टॉस हारे हैं.
इतना ही नहीं, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की लगातार 15वीं टॉस हार है, जिससे खिलाड़ियों और फैंस दोनों को हैरान कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जबकि गिल की ‘कॉइन किस्मत’ फिर से खराब रही.
इतिहास में ऐसा 14वीं बार हुआ है
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 14वीं बार है जब किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सभी टॉस गंवाए हों. शुभमन गिल अब तीन दिग्गज भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पहले ऐसा झेला था.
1. लाला अमरनाथ (1948-49 बनाम वेस्टइंडीज)
भारत के पहले टेस्ट कप्तान लाला अमरनाथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी टॉस हारे थे. वेस्टइंडीज के कप्तान जॉन गॉडार्ड ने हर टॉस जीता और सीरीज़ 1-0 से अपने नाम की थी.
2. कपिल देव (1982-83 बनाम वेस्टइंडीज)
विश्व कप विजेता बनने से पहले कपिल देव ने वेस्टइंडीज दौरे पर सभी पांच टॉस गंवाए थे. क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने सीरीज़ 2-0 से जीती थी.
3. विराट कोहली (2018 बनाम इंग्लैंड)
गिल से पहले विराट कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर सभी टॉस गंवाए थे. जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की थी.
क्या भारत सीरीज़ बचा पाएगा?
फिलहाल सीरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. अगर भारत ओवल टेस्ट जीतता है, तो वह ऐसी सिर्फ चौथी टीम बनेगी जो पांचों टॉस हारने के बाद भी सीरीज़ हारने से बच पाएगी.
और पढ़ें
- इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, बर्थडे सेलीब्रेशन के बहाने फ्लैट पर बुलाया, युवक ने बीयर पिलाकर आईटी प्रोफेशनल महिला का किया रेप
- Bigg Boss 19 Teaser: 'इस बार चलेगी घरवालों की सरकार...', सलमान खान लेकर आए ढेर सारा मजा, 'बिग बॉस 19' का टीजर आउट
- दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले प्लेन में खराबी, लंदन जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट