menu-icon
India Daily

England vs India 2nd Test: इंग्लैंड के एजबेस्टन में बारिश, क्या इतिहास रचने से चूकेगी टीम इंडिया?

बर्मिघम के एजबेस्टन में पांचवे दिन के खेल से पहले बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया है. इस समय मैदान पर तेज बारिश हो रही है, जिससे खेल देर से शुरू होगा

auth-image
Edited By: Garima Singh
ENG VS IND
Courtesy: X

ENG VS IND: बर्मिघम के एजबेस्टन में पांचवे दिन के खेल से पहले बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया है. इस समय मैदान पर तेज बारिश हो रही है, जिससे खेल देर से शुरू होगा. एजबेस्टन सुबह से ही मौसम ख़राब था जिसकी वजह से मैच के देर से शुरू होने की आशंका थी.

अगर बारिश के चलते मैच ड्रा होता है तो इससे जीत की दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम को ज्यादा नुकसान होगा. रविवार को पांचवें दिन भारतीय टीम, शुभमन गिल की अगुवाई में, इंग्लैंड के शेष सात विकेट चटकाकर इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम करने की प्लानिंग में थी.

अब तक मैच में क्या हुआ?

चार दिन के शानदार क्रिकेट के बाद भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल करने के लिए मेजबान टीम को 90 ओवरों में 536 रनों की जरूरत है. 

आकाश दीप का शानदार प्रदर्शन

शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसमें युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. आकाश ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिससे स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर मात्र 72 रन था. उनकी गेंदबाजी ने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और भारत को जीत की राह पर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. 

शुभमन गिल का बल्ले से धमाल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दूसरी पारी में अपना दूसरा टेस्ट शतक और सीरीज का तीसरा शतक जड़ा. गिल की 104 रनों की पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनके नेतृत्व में भारत ने दूसरी पारी में 400 रन बनाए और पारी को 427 रनों पर घोषित कर दिया. 

जडेजा, राहुल और पंत का योगदान

शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. जडेजा ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा, जबकि राहुल और पंत ने भी अपनी-अपनी अर्धशतकीय पारियों से भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा.