Bigg Boss 19

ENG vs SA: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराकर रच दिया इतिहास, दर्ज की वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराकर वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रन बनाए और इसके जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 72 रन पर ढेर हो गया.

web
Kuldeep Sharma

साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को 342 रन से रौंद डाला. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जहां 400 से ज्यादा रन ठोके, वहीं गेंदबाजों ने महज 72 रन पर साउथ अफ्रीकी टीम को पवेलियन लौटा दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को एक पल के लिए भी संभलने का मौका नहीं दिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 414 रन बनाकर पांच विकेट खोए. यह इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है. जैकब बेथेल और जो रूट ने शानदार शतक जमाए और टीम को मजबूत नींव दी. इनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी तेजी से रन जुटाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा.

आर्चर और कार्स का कहर

साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत ही बुरी तरह लड़खड़ा गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने पहले ही ओवरों में कहर बरपाते हुए विपक्षी टीम के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर छह विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को मुकाबले से लगभग बाहर कर दिया. उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए.

राशिद ने समेटा खेल

शीर्ष क्रम ढहने के बाद साउथ अफ्रीका के निचले क्रम पर भी कोई खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तीन विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. नतीजा यह हुआ कि पूरी अफ्रीकी टीम सिर्फ 72 रन पर सिमट गई. टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे उनकी स्थिति और भी कमजोर हो गई.

रिकॉर्ड जीत और नया इतिहास

इंग्लैंड की यह जीत वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत साबित हुई. 342 रन के अंतर से जीत हासिल करके इंग्लैंड ने क्रिकेट जगत में नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. इससे पहले इतनी बड़ी जीत किसी भी टीम ने दर्ज नहीं की थी. इस मुकाबले ने साफ कर दिया कि इंग्लैंड इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में कितनी मजबूत टीम है. शानदार बल्लेबाजी, तेज रफ्तार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में यह मैच जीतकर सीरीज में भी अपना दबदबा कायम किया.