Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को झटका, स्टार खिलाड़ी हो सकती है बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा सकता है. दरअसल, टीम की स्टार खिलाड़ी इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकती हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है. यह मुकाबला 29 अक्टूबर को असम के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन मैच से ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. उनकी स्टार ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन चोट के कारण बाहर हो सकती हैं.

ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान सोफी को चोट लगी. रविवार को हुए उस मुकाबले की दूसरी गेंद पर उन्होंने बाउंड्री पर शानदार डाइव लगाई और चौका रोकने की कोशिश की. लेकिन लैंडिंग गलत होने से उनका बायां कंधा बुरी तरह चोटिल हो गया. वे दर्द में दिखीं और मैदान छोड़कर चली गईं.

सोफी एक्लेस्टोन ने चोट के बाद की थी गेंदबाजी

चोटिल होने के कुछ समय बाद वे वापस लौटीं और गेंदबाजी भी की. उन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिया लेकिन जल्द ही कंधे में तेज दर्द होने से वे फिर मैदान से बाहर चली गईं और मैच पूरा नहीं खेल पाईं. ऐसे में उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

टीम पर क्या असर पड़ेगा?

सोफी इंग्लैंड की मुख्य स्पिनर हैं. उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा नुकसान होगी. टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने छह पारियों में 12 विकेट लिए हैं. उनकी इकोनॉमी रेट सिर्फ 3.99 रही है. वे लिंसी स्मिथ के साथ इंग्लैंड की संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में उनकी कमी बैलेंस बिगाड़ सकती है.

ईसीबी का अपडेट क्या कहता है?

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोफी की चोट पर अच्छी खबर दी है. एमआरआई स्कैन से पता चला कि कॉलरबोन के पास वाली जॉइंट में मामूली चोट है. पहले जितना गंभीर डर था, वैसा कुछ नहीं है. 26 साल की इस खिलाड़ी के साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने की अच्छी संभावना है.

ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "सोफी एक्लेस्टोन के बाएं कंधे की एमआरआई रिपोर्ट में कॉलरबोन के पास जॉइंट में हल्की चोट दिखी है. बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले उनकी लगातार निगरानी की जाएगी." टीम को उम्मीद है कि सोफी फिट होकर मैदान पर उतरेंगी.