ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का गजब का कारनामा, ध्वस्त किया टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेलते हुए इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारतीय टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और खास कारनाम करने वाली पहली टीम बन गई है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs SA: मैनचेस्टर में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. इंग्लैंड ने इस मैच में 146 रनों की विशाल जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. 

फिल सॉल्ट की नाबाद 141 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी फुल-मेम्बर टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और पूरी टीम 158 रनों पर ढेर हो गई.

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने इस मैच में न सिर्फ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धुनाई की बल्कि भारत का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. भारत ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का स्कोर बनाकर टी20 इंटरनेशनल में फुल-मेम्बर टीमों के बीच सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. लेकिन इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 300 रनों का आंकड़ा पार किया और इतिहास रच दिया. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर जिम्बाब्वे (344 रन) और नेपाल (314 रन) के नाम था लेकिन ये स्कोर उन्होंने एसोसिएट नेशंस गाम्बिया और मंगोलिया के खिलाफ बनाए थे.

फिल सॉल्ट का तूफानी प्रदर्शन

इंग्लैंड की इस रिकॉर्डतोड़ पारी के हीरो रहे फिल सॉल्ट, जिन्होंने 235 के स्ट्राइक रेट से 141 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 छक्के और 15 चौके शामिल थे. सॉल्ट ने जोस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 7.5 ओवर में 126 रनों की साझेदारी की. बटलर ने भी 30 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा जैकब बेथेल ने 14 गेंदों में 26 रन और कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए. 

इंग्लिश गेंदबाजों का कमाल

पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाते हुए 20 ओवरों में 304 रन ठोक डाले और उसके बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं सैम करन, लियाम डॉसन और विल जैक्स ने 2-2 विकेट झटके.