ENG vs IND: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी

Jofra Archer, ENG vs IND: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Jofra Archer, ENG vs IND: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पहला मैच मिस करने के बाद अब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. बता दें कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए ही टीम का ऐलान किया था और अब अगले मुकाबले के लिए टीम जारी की है.

हेडिंग्ले में खेले गए पहले मैच में इंग्लिश टीम ने एक रिकॉर्डतोड़ रन चेज करते हुए 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम में कोई अधिक बदलाव नहीं किया है और आर्चर के शामिल होने से उनकी टीम और भी अधिक मजबूत दिखाई देने वाली है.

जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद हुई वापसी

इंग्लैंड ने अपनी टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया है, जो भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि चोट की वजह से आर्चर लंबे समय से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन वे बीच में सफेद गेंद की क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे लेकिन अब वे रेड बॉल क्रिकेट में भी वापसी करने वाले हैं.

आर्चर ने आखिरी बार अपनी टीम के लिए कोई टेस्ट मैच साल 2021 में भारत के खिलाफ ही खेला था. वे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए दिखाई दिए थे और अब भारत के खिलाफ ही वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं. आर्चर को शामिल करने के अलावा इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि तेज गेंदबाज ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में भी खेला था और उसके बाद ही उनकी वापसी हुई है.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, बेन डकेट, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रैडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स.