ENG vs IND: इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम का किया ऐलान, खतरनाक ऑलराउंडर की हुई वापसी

ENG vs IND 5th Test Match Squad: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए जैमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND 5th Test Match Squad: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए जैमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था. बता दें कि भारत इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है.

ऐसे में दोनों टीमों के लिए अंतिम टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है. इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. तो वहीं टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में इंग्लैंड ने आखिरी मुकाबले से पहले एक स्टार ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड ने किया बदलाव

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में जैमी ओवरटन को शामिल किया गया है. बता दें कि इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए. कप्तान बेन स्टोक्स ही ऐसे गेंदबाज रहे, जो लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डाल रहे हैं और ऐसे में उन्होंने तेज गेंदबाजी ऑलराउंर जैमी ओवरटन को शामिल किया है.

मैनचेस्टर में मुकाबला हुआ ड्रॉ

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया था. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम एक समय काफी आगे नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की. वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने शतक लगाकर ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में अब 31 जुलाई से शुरु हो रहे पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में एक और खिलाड़ी को शामिल किया है.

पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.