पूरा भारत मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने की मना रखा था खुशी, वहीं आधी रात को BCCI ने पंत के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
Narayan Jagadeesan: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद BCCI ने चोटिल ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. पंत की जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है और वे पांचवें मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.
Narayan Jagadeesan: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ होने से भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन इस खुशी के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देर रात एक बड़ा ऐलान किया, जिसने सबको चौंका दिया.
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि पहले ईशान किशन को शामिल करने की बात हो रही थी लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से एन. जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है.
नारायण जगदीशन को मिला मौका
पंत की अनुपस्थिति में BCCI ने तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन को भारतीय टीम में शामिल किया है. जगदीशन ने घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. हालांकि, माना जा रहा है कि पांचवें टेस्ट में ध्रुव जुरेल मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और जगदीशन बैकअप के तौर पर रहेंगे. जगदीशन के लिए यह एक बड़ा मौका है क्योंकि वे पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं.
गंभीर ने की पंत की तारीफ
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “पंत का चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरना उनके जज्बे को दर्शाता है. बहुत कम खिलाड़ी ऐसा साहस दिखा पाते हैं. पंत की फॉर्म शानदार थी, और उनकी अनुपस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उनकी जल्द रिकवरी की कामना करते हैं.” गंभीर ने यह भी कहा कि पंत की इस हिम्मत को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी.
भारत की अपडेटेड टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अरशदीप सिंह, और नारायण जगदीशन (विकेटकीपर).
और पढ़ें
- WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी में इंडिया-इंग्लैंड में से आगे कौन?
- IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छिना टेस्ट मैच, वसीम जाफर ने माइकल वॉन को X पर रगड़ा
- IND vs ENG: वांशिगटन सुंदर ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, जडेजा के साथ मिलकर इंग्लैंड का सपना किया चकनाचूर