ENG vs IND 5th Test: ओवल में इंग्लैंड को पटखनी देकर भारत का गजब का कारनामा, 123 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

ENG vs IND 5th Test: भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया और मुकाबले को अपने नाम किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है और 123 सालों बाद गजब का कारनामा किया है.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND 5th Test: भारत ने ओवल में इंग्लैंड को छह रन से हराकर न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत हासिल की, बल्कि 123 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. यह जीत न केवल भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे शानदार जीतों में से एक है, बल्कि इसने रिकॉर्ड बुक में भी नया अध्याय जोड़ा. 

2025 के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट बेहद रोमांचक रहा. भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था. पांचवें दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को चार विकेट. मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जिसमें आखिरी दिन तीन विकेट शामिल थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चौथी पारी में चार विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इस जीत ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया.

123 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

यह जीत इसलिए खास है क्योंकि भारत इंग्लैंड की धरती पर 10 रन से कम के अंतर से टेस्ट जीतने वाली तीसरी टीम बन गई. ऐसा आखिरी बार 123 साल पहले 1882 और 1902 में हुआ था. भारत ने यह कारनामा पहली बार किया. इससे पहले भारत ने कभी भी 10 रन से कम के अंतर से टेस्ट नहीं जीता था. घरेलू मैदान पर भारत ने 2004 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन विदेशी धरती पर 31 रन से कम के अंतर से जीत का रिकॉर्ड नहीं था.

पहली बार पांच टेस्ट की सीरीज में आखिरी मैच जीता

यह जीत भारत के लिए एक और मायने में खास थी. भारत ने पहली बार पांच या छह टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जीता. इससे पहले 17 बार ऐसी सीरीज में भारत को 10 हार और सात ड्रॉ का सामना करना पड़ा था. शुभमन गिल की कप्तानी में इस जीत ने इतिहास रच दिया.

इस जीत के साथ भारत ने लगातार दूसरी बार इंग्लैंड की धरती पर सीरीज नहीं हारी. 2021-22 में भी भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी. वहीं, 2024 में जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था, तब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 4-1 से शानदार जीत हासिल की थी.