ENG vs IND 5th Test: ओवल में शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूम उठे गंभीर, वीडियो में देखें कैसे मनाया जश्न
ENG vs IND 5th Test: भारत ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रनों से रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. ऐसे में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे इसका जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
ENG vs IND 5th Test: ओवल में भारत की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हमेशा शांत रहने वाले गंभीर इस बार ड्रेसिंग रूम में जोश से भरे नजर आए और टीम के साथ जमकर जश्न मनाया. भारत को पांचवें दिन जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे, जबकि इंग्लैंड को सीरीज 3-1 से जीतने के लिए सिर्फ 35 रन.
ओवल में मैच का आखिरी दिन बेहद रोमांचक रहा. इंग्लैंड के क्रेग ओवरटन ने लगातार दो चौके लगाकर अपनी टीम को जीत की उम्मीद दी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने गजब का कमाल दिखाया. उन्होंने पहले जैमी स्मिथ को आउट किया और फिर ओवरटन को चलता किया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.आखिरी दो विकेटों के लिए इंग्लैंड के गस एटकिंसन और चोटिल क्रिस वोक्स ने संघर्ष किया.
ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल
जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने जोश में तालियां बजाईं और कोचिंग स्टाफ के साथ गले मिले. उन्होंने मोर्ने मोर्कल, सितांशु कोठाक और टी. दिलीप के साथ खुशी साझा की. फिर वे मैदान पर उतरे और खिलाड़ियों के साथ जश्न में शामिल हुए. बीसीसीआई का वीडियो इस खूबसूरत पल को कैद करता है, जिसमें पूरी टीम जीत की खुशी में डूबी नजर आ रही है.
गंभीर का दिल छूने वाला संदेश
मैच के बाद गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, "हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे, लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे. शाबाश, लड़कों!" इस संदेश में गंभीर के जुनून और टीम के प्रति उनके समर्पण की झलक दिखी.
भारत ने की सीरीज बराबर
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली है. इससे पहले भारत को मैनचेस्टर में हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी. हालांकि, टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया है.
और पढ़ें
- 'वर्कलोड शब्द को ही हटा दें...', ओवल में भारत की जीत के बाद जसप्रीत बुमराह पर बुरी तरह से भड़के पूर्व महान बल्लेबाज
- Ind vs Eng 5th Test: ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए विराट कोहली, सिराज के लिए लिखा स्पेशल नोट
- टीम इंडिया की जीत के लिए मोहम्मद शमी ने उठा लिया बल्ला, वीडियो मे देखें छक्के-चौके जड़कर बिना खेले गिल ब्रिगेड को दिलाई ऐतिहासिक जीत