Year Ender 2025

ENG vs IND: गिल या राहुल नहीं! डेल स्टेन ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो भारत के लिए ओवल में होगा 'तुरुप का इक्का'

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा दावा किया है. स्टेन ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारत का 'तुरुप का इक्का' बताया है, जो इस निर्णायक मुकाबले में कमाल कर सकता है. 

सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम को बराबरी की उम्मीद है लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की संभावित अनुपस्थिति ने सिराज पर जिम्मेदारी बढ़ा दी है. ऐसे में स्टेन का मानना है कि सिराज भारत के लिए ओवल में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

डेल स्टेन का बड़ा दावा

डेल स्टेन ने अपने एक्स अकाउंट पर सिराज के लिए भविष्यवाणी की है. उन्होंने लिखा, "सिराज पांचवें टेस्ट में पांच विकेट लेंगे." स्टेन का मानना है कि सिराज वही करिश्मा दोहरा सकते हैं, जो उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में दिखाया था. ओवल में भारत को सीरीज 2-2 से बराबर करने के लिए सिराज का यह प्रदर्शन गेम-चेंजर साबित हो सकता है. 

बुमराह की अनुपस्थिति से बढ़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. इस लंबे दौरे में बुमराह ने तीन टेस्ट खेले, लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी गति और प्रभावशीलता में कमी दिखी. भारत की गेंदबाजी काफी हद तक बुमराह पर निर्भर रही है, लेकिन अब सिराज को कमान संभालनी होगी. 

सिराज का शानदार रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में अब तक चार बार पांच विकेट लिए हैं. हालांकि, कुछ आलोचकों ने उनके 30 से ज्यादा के औसत पर सवाल उठाए हैं. फिर भी, बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने बुमराह के बिना खेले 15 टेस्ट मैचों में 25.20 के औसत से गेंदबाजी की है. यह आंकड़ा बताता है कि सिराज दबाव में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

ओवल में भारत की उम्मीदें

सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसमें भारत ने शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से वापसी की थी. अब ओवल में सिराज की अगुवाई में गेंदबाजी इकाई पर सबकी नजर होगी. अगर सिराज अपनी लय और जोश बरकरार रखते हैं, तो भारत के पास सीरीज को बराबर करने का शानदार मौका है.