ओवल में ब्रैडमैन का कौन-सा 88 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे गिल?
Praveen Kumar Mishra
2025/07/31 10:56:44 IST
5वां मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच ओवल में 31 जुलाई से खेला जाना है.
Credit: @BCCIगिल के पास मौका
इस मुकाबले में भारत के कप्तान शुभमन गिल एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Credit: @BCCIबड़ा रिकॉर्ड निशाने पर
गिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
Credit: @BCCIब्रैडमैन का रिकॉर्ड
ब्रैडमैन के नाम पर एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
Credit: Social Media1937 का कारनामा
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में एशेज सीरीज में 810 रन बानए थे.
Credit: Social Media89 रन पीछे गिल
गिल ने इस सीरीज में 722 रन बनाए हैं और उन्हें ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 89 रनों की जरूरत है.
Credit: @BCCIवर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब गिल
अगर गिल ओवल में 89 रन बना लेते हैं, तो वे कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
Credit: @BCCI