ENG vs IND: शुभमन गिल पर ICC लगाएगी बैन! जानें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट कप्तान से क्या हुई गलती?
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. हालांकि, मुकाबले के दौरान गिल से एक गलती हो गई और इसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया. 24 साल के गिल ने नाबाद 127 रन की पारी खेली, जो उनकी कप्तानी की पहली पारी में शतक था. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बीच गिल एक अनजाने में की गई गलती की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है और वजह है उनके द्वारा पहने गए मोजे. आइए जानते हैं कि आखिर गिल से क्या गलती हुई और क्या हो सकता है इसका नतीजा. बता दें कि इसकी वजह से गिल परेशानी में पड़ सकते हैं.
शानदार शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड
पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बनाए, जिसमें गिल का नाबाद 127 और यशस्वी जायसवाल का 101 रन का शतक शामिल था. गिल का यह छठा टेस्ट शतक था, और वे विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने टेस्ट कप्तानी की पहली पारी में शतक जड़ा. उनकी इस पारी ने भारत को इंग्लैंड पर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन एक छोटी सी गलती ने सबका ध्यान खींच लिया.
काले मोजे बने मुसीबत
गिल ने अपनी पारी के दौरान काले मोजे पहने थे, जो टेस्ट क्रिकेट के ड्रेस कोड का उल्लंघन माना जा सकता है. ICC के नियमों के अनुसार, टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को केवल सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने की इजाजत है. ये नियम मई 2023 से लागू हैं और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के दिशानिर्देशों पर आधारित हैं. टेस्ट क्रिकेट में ड्रेस कोड को लेकर नियम सख्त हैं, जबकि सीमित ओवर क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं है.
ICC कर सकता है कार्रवाई
अब यह मैच रेफरी पर निर्भर करता है कि गिल के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं. अगर यह गलती जानबूझकर की गई मानी गई, तो इसे लेवल 1 का अपराध माना जाएगा, और गिल पर उनकी मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है.
Also Read
- ENG vs IND 1st Test: हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजों की होगी मौज, पल-पल करवट लेगा मौसम, बारिश बिगाड़ेगी खेल
- ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया गजब का जज्बा, चोटिल होने के बावजूद लगाया शतक
- ENG vs IND: इंग्लैंड की खराब हालत देखकर बौखलाए पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी, कप्तान बेन स्टोक्स पर निकाला अपना गुस्सा



