देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में चौथा शतक ठोककर बल्ले से मचाया 'तांडव', क्या वनडे टीम में मिलेगी जगह?

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कोहराम मचा रखा है. उन्होंने इस सीजन में 5 मैचों में ही चौथा शतक ठोक डाला है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का विजय हजारे ट्रॉफी में तूफान जारी है. पडिक्कल ने इस सीजन का चौथा शतक ठोक दिया है और इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा भी खटखटाया है. पडिक्कल इन दिनों गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने बड़ा संदेश दिया है.

लिस्ट ए क्रिकेट में पडिक्कल ने तबाही मचा रखी है और उनका औसत 80 से भी अधिक है, जिससे उन्होंने टीम इंडिया के लिए मजबूत दावा पेश किया है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान होना है, जहां पर चयन के लिए पडिक्कल का नाम भी चारों तरफ घूमेगा.

देवदत्त पडिक्कल ने लगाया चौथा शतक

पडिक्कल ने त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए सीजन के पांचवें मैच में चौथा शतक लगाया. उन्होंने इस मुकाबले में 120 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इससे पहले भी वे तीन शतक लगा चुके थे.

पडिक्कल ने अपने पहले मैच में 147, दूसरे में 124 और चौथे मुकाबले में 113 रनों की पारी खेली थी. इस तरह से उनके इस सीजन 5 मैचों में 4 शतक हो गए हैं. इसके साथ ही पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 514 रन ठोक डाले हैं.

टीम इंडिया में सेलेक्शन

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयन आज हो सकता है. ऐसे में पडिक्कल के नाम पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि, उनको टीम इंडिया में जगह मिलनी मुश्किल हो सकती है. भारतीय टीम में पहले से ही शुभमन गिल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मौजूद हैं.

जायसवाल ने अपने पिछले वनडे मैच में शतक लगाया था और उन्हें भी ड्रॉप करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में देवदत्त को अपने मौके के लिए और भी इंतजार करना होगा.

देवदत्त पडिक्कल का लिस्ट ए करियर

देवदत्त पडिक्कल ने अब तक 38 लिस्ट ए के मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 80 से अधिक की औसत के साथ 2585 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 12 शतक निकले हैं.